
वृंदावन हॉल सभागार में आज एक भव्य अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन वेंकटेश साहित्य मंच एवं साहित्य सागर मंच, रायपुर (छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही साहित्यकार मुकेश गुप्ता की चर्चित कृति “श्रीमान रायचंद” एवं “सलाहकार सहेली” का लोकार्पण। इन कृतियों पर वरिष्ठ मंच संचालक रविंद्र सिंह दत्ता ने अपनी रोचक और सारगर्भित समालोचना प्रस्तुत की, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।
साहित्य और हास्य के संगम से सजे इस आयोजन में सभागार खचाखच भरा रहा। देशभर से आए नामचीन कवियों — दिनेश देहाती (बालाघाट), सरिता सरोज (नागपुर) और मनोज दुबे ने अपनी चुटीली रचनाओं से श्रोताओं को ठहाकों और तालियों की गूंज से लगातार सराबोर किया। साथ ही स्थानीय कवियों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी ऊँचाई प्रदान की।
इस अवसर पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। जिनमें कैलाश छाबड़ा, विजय सोनी, लक्ष्मी दास दामा सहित कई वरिष्ठ कवियों को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 26 महिलाओं को “नारी शक्ति सम्मान” से अलंकृत किया गया। सम्मानित महिलाओं में मनीषा नटाल, मोनिका तिवारी, मनीषा विश्वास, मंजु शर्मा, डॉ. रितु श्रीवास्तव, अंशु दुबे, भावना छाबड़ा, भावना कुकरेजा सैयद सलमा प्रेस क्लब रायपुर की महिला बिंग की हेड विनय त्रिवेदी अवस्थी इनपुट हेड INH न्यूज सीजी एमपी आदि प्रमुख रहीं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंच संचालक रविंद्र सिंह दत्ता एवं संजय शर्मा ने अपनी विशिष्ट शैली में करते हुए वातावरण को लगातार जीवंत बनाए रखा।
साहित्यिक सुरभि से महकती इस शाम ने वृंदावन सभागार को अविस्मरणीय बना दिया। यह आयोजन न केवल हास्य कवि सम्मेलन की दृष्टि से सफल रहा, बल्कि समाज में सम्मान और साहित्य की चेतना जागृत करने वाला ऐतिहासिक अवसर सिद्ध हुआ। पूरे आयोजन में वरिष्ठ कवि राजकुमार मसंद मनोज मसंद वीरेंद्र शर्मा
राजेश गोयल समाजसेवी हीरानंद दुलहानी
प्रतिष्ठित व्यवसायी अरश जग्गी और मानवता के लिए समर्पित संस्था बढ़ते कदम का योगदान सराहनीय रहा।




