खेल

मुस्तफिजुर रहमान के नाम जुड़ सकता है बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास रचने से बस एक कदम दूर

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-4 का मुकाबला आज यानी 24 सितंबर को खेला जाना है। एशिया की दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल की रेस के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। इस मुकाबले में भारतीय टीम फेवरेट मानी जा  रही है, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

दरअसल, यदि तेज बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान टीम इंडिया के खिलाफ 1 भी विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो फिर वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी होंगे। मुस्तफिजुर रहमान ने साल 2015 से अब तक 117 टी20 मुकाबलों में 20.57 की औसत के साथ 149 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 3 बार रहमान पारी में चार, या इससे अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं। 25 मई 2024 को यूएई के खिलाफ इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवरों में महज 10 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

फिलहाल, बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 विकेट हासिल करने के मामले में रहमान, शाकिब अल हसन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पायदान पर हैं। शाकिब ने 129 टी20 मुकाबलों में 149 शिकार किए हैं। वैश्विक स्तर पर सिर्फ तीन ही गेंदबाज 150 टी20 विकेट हासिल कर सके हैं। इनमें राशिद खान (173 विकेट), टिम साउदी (164 विकेट) और ईश सोढ़ी (150) का नाम शामिल है।

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एशिया कप 2025 के 4 मुकाबलों में 15 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें कुल 90 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। रहमान इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं।मुस्तफिजुर रहमान ने एशिया कप 2025 में हांगकांग के खिलाफ 22 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 35 रन देकर 1 विकेट लिया।

रहमान ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबलों में महज 20 रन देकर उन्होंने 3 विकेट चटकाए। टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर फाइनल का टिकट हासिल करने की होगी। वहीं, बांग्लादेशी टीम भी सुपर-4 में लगातार दूसरी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

Related Articles

Back to top button