
सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च पदयात्रा’ का भव्य आयोजन
रायपुर . भारतीय इतिहास के लौह पुरुष, देश की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक ‘सरदार @150 यूनिटी मार्च पदयात्रा’ सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल जिले के मंत्री और विधायक निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष भोजपुरी सैनिक इतिहासकार साहित्य का र पद्मश्री सम्मान से सम्मानित अतिथि एनसीसी एनएसएस रेड क्रॉस के कैडेट वह स्कूली छात्रों के गगन विधि तारों के बीच भव्यता, उत्साह और अद्भुत जनसैलाब के साथ आयोजित हुई।
डेढ़ किलोमीटर से भी अधिक लंबाई में फैले इस विराट मार्च में एक एक कर 10 हजार से अधिक नागरिक, युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं, स्वयंसेवकों, पूर्व सैनिक, लोक कलाकार, पद्मश्री प्राप्त वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
दानी स्कूल से जोरदार स्वागत एवं साथ के साथ प्रारंभ हुआ मार्च
कार्यक्रम की शुरुआत दानी स्कूल में हुई, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात हजारों लोगों की मौजूदगी में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल मंत्री श्री टंक राम वर्मा, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील सोनी, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोती लाल साहू, श्री अनुज शर्मा, श्री इंद्र कुमार साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में उत्साह और जनसैलाब पदयात्रा के रूप में आगे बढ़ पड़ा।
यह विशाल यात्रा दानी स्कूल से कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, सदर बाजार, आजाद चौक, तत्यापारा चौक, रामसागर पारा, राठौर चौक, गुरु नानक चौक, देशबंधु संघ, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, पीली बिल्डिंग होते हुए सरदार पटेल चौक, फाफाडीह तक पहुंची।
मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों, विभिन्न समाज के लोगों और छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, सराफा व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज, श्री विश्वकर्मा समाज, श्री अग्रवाल सभा रायपुर, मिल मशीनरी एसोसिएशन, सिख समाज, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी, कच्छ गुजर गुजराती समाज, पाटीदार समाज एवं मार्ग में पड़ने वाले सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने फूल माला आतिशबाजी एवं देश भक्ति के गीतों के बीच यात्रा का भव्य स्वागत किया।
हर कदम पर एकता का संदेश, 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा बनी जनजागरण का प्रतीक
लगभग 8 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा ने राजधानी में अद्भुत उत्साह का वातावरण बना दिया। यात्रा के दौरान सांसद श्री अग्रवाल ने अपील की कि “किसी आमजन को असुविधा न हो, इसलिए सभी प्रतिभागी अनुशासन के साथ लाइन में चलें।”
यूनिटी मार्च का उद्देश्य सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना और राष्ट्र की एकता-अखंडता के प्रति संकल्प था।
इस यात्रा के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों को
स्वदेशी को अपनाने और नशा मुक्त भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई।
यह आयोजन जिला प्रशासन, नगर निगम, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भाजपा रायपुर शहर एवं ग्रामीण जिला और माई भारत के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
सरदार पटेल: भारत की अखंडता के निर्माता*
पदयात्रा के समापन पर सांसद श्री बृजमोहन ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अग्रवाल ने सरदार पटेल के विचारों और कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि, “जब हैदराबाद का निजाम भारत में विलय के लिए तैयार नहीं था, जब भोपाल और जूनागढ़ जैसी रियासतें असमंजस में थीं—तब सरदार पटेल ने दृढ़ इच्छाशक्ति, असाधारण रणनीति और राष्ट्रनिष्ठा से उन्हें भारत का हिस्सा बनाया।
उनके कारण ही आज हम एक मजबूत, अखंड और संगठित भारत के नागरिक हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “यह सरदार पटेल का भारत है… यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत है… यहां राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों, बम धमाके करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
मार्च का संदेश—कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का संकल्प
सांसद अग्रवाल ने कहा “कठिन समय में कायर बहाने ढूंढते हैं, लेकिन वीर और राष्ट्रप्रेमी नागरिक कदम से कदम मिलाकर एकता का मार्ग प्रशस्त करते हैं।”
उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, सुरक्षा और विकास की राह पर दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ें।
बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर बधाई
अपने संबोधन में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत पर भी हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, बिहार में भाजपा की सुनामी चली है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों और जनता के अटूट विश्वास की विजय है।”
यह यूनिटी मार्च छत्तीसगढ़ की धरती पर एकता, राष्ट्रभक्ति और जनसक्रियता का बेमिसाल उदाहरण बनकर दर्ज हुआ है।
इस पदयात्रा में मंत्री श्री टंक राम वर्मा, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील सोनी, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोती लाल साहू, श्री अनुज शर्मा, श्री इंद्र कुमार साहू ,पूर्व विधायक, श्री देवजी भाई पटेल श्री संजय ढीढी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, श्री राजीव अग्रवाल, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री छगन मुदड़ा, श्री प्रफुल विश्वकर्मा, लोकेश कावड़िया, गौरी शंकर श्रीवास, शशांक शर्मा, नंद कुमार साहू, श्रीचंद सुंदरानी, , सुश्री मोना सेन, श्रीमती वर्णिका शर्मा, श्री जयंती पटेल, श्री अशोक बजाज, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, श्री श्याम नारंग, सुभाष तिवारी, मोहन एंटी, जी स्वामी, मेघेश तिवारी, पन्ना दुबे, मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, अमित माहेश्वरी, कुंजन प्रजापति समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नगर निगम कमिश्नर श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारती, जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।



