
रायगढ़। घरघोड़ा क्षेत्र में एनटीपीसी प्रभावित 8 गांवों के किसानों को मुआवजा वितरण में गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन से राशि नहीं मिलने पर पीडि़त कृषक शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कह रहे थे। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने उन्हें विधिवत आवेदन देने की समझाईश दी, जिस पर ग्रामीणों ने संतुष्ट होते हुए शनिवार को गांव में पुन: बैठक कर अपनी मांग को लेकर आवेदन शासन प्रशासन के मंत्रियों व अधिकारियों को देने का निर्णय लिया है।
घरघोड़ा क्षेत्र में एनटीपीसी प्रभावित गांव के किसानों को जमीन अधिग्रहण के बाद आज पर्यंत न तो मुआवजा राशि मिल पाई है और न ही बोनस की राशि मिली है। पीडि़त ग्रामीण एसडीएम व कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगाने पर मजबूर हो गये हैं। वहीं न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की थी जिस पर उच्च न्यायालय ने मुआवजा राशि देने का आदेश जारी किया है। हाई कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद भी आज पर्यंत उन्हे भुगतान नहीं मिलने से आक्रोशित किसान शुक्रवार को जिला मुख्यालय पंहुच कर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपते हुए मुआवजा राशि शीघ्र दिलवाने की मांग की तथा उनकी मांग पूरी नहीं होने पर अब आंंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की भी बात ग्रामीणों ने कही।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने उन्हें आंदोलन न करने की सलाह दी। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर रवि राही ने ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की और उन्हें बजाए आंदोलन के विधिवत तरीके से उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराने की समझाईश दी। ग्रामीण उनकी समझाईश से संतुष्ट हुए और शनिवार को फिर से गांव में बैठक कर मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन एसडीएम, कलेक्टर सहित राज्यपाल, मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को देने का निर्णय लिया है।



