खेल

लारा के सम्मान में छोड़ दिया महारिकॉर्ड, अब महान बल्लेबाज ने खुद की मुल्डर से बात; क्या कहा?

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के सम्मान में उनके 400 रन की पारी के महारिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश नहीं की। मुल्डर के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने तब पारी घोषित कर दी जब वह 367 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड लीजेंड लारा के पास ही जस का तस रहना चाहिए। अब ब्रायन लारा ने मुल्डर से बात की है और कहा कि उन्हें उनका रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए था।

मुल्डर और लारा की यह बातचीत बुलावायो टेस्ट में मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद हुई। इस मैच में मुल्डर ने टेस्ट इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया।

मुल्डर ने सुपर स्पोर्ट से बातचीत में कहा, ‘मैंने ब्रायन लारा से थोड़ी बहुत बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी खुद की विरासत गढ़ रहा हूं और मुझे उसके लिए जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड्स टूटने के लिए ही होते हैं और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी कि भविष्य में मैं कभी भी उस स्थिति में रहूं तो मैं उससे भी ज्यादा रन बनाऊं, जितने उन्होंने बनाए थे।’

वियान मुल्डर के पारी घोषित करने के फैसले की वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके कभी-कभार आते हैं और अगर मुल्डर की तरह उन्हें कभी ऐसा मौका मिला होता तो वह लारा का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश जरूर करते।

लारा से बातचीत के बाद भी मुल्डर घोषित करने के अपने फैसले को सही मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सुपर स्पेशल था और कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। यह उनकी तरफ से एक दिलचस्प नजरिया हो सकता है लेकिन मेरा अब भी मानना है कि मैंने सही काम किया और मेरे लिए खेल का सम्मान करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।’

Related Articles

Back to top button