छत्तीसगढ़राज्य

जांजगीर-चांपा में सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत

जांजगीर-चांपा । जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय नवविवाहिता पूजा केवट की मौत हो गई।
एक साल पहले उसने कल्याणपुर निवासी राहुल साहू से लव मैरिज की थी। घटना में पति राहुल (25) और देवर प्रकाश साहू (24) घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, बिलासपुर से लौटते वक्त अकलतरा ओवरब्रिज के पास बाइक का बैलेंस बिगड़ने से तीनों गिरे और पीछे से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

गंभीर रूप से घायल पूजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, पिता सुखीराम ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे हादसा बताया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा व विरोध प्रदर्शन किया।

थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच, घटनास्थल निरीक्षण और पीएम रिपोर्ट के आधार पर इसे सड़क हादसा बताया है तथा बीएनएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि 1 मई 2025 को पूजा ने बिलासपुर महिला थाने में पति और ससुर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।

Related Articles

Back to top button