छत्तीसगढ़

छॉलीवुड एक्टर पर गंभीर आरोप, युवती ने कहा- जबरदस्ती की शादी, फिर बेहरमी से पीटा

<strong>रायपुर । राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता और अभिनेता मोहित साहू पर एक एक्ट्रेस के साथ मारपीट और उत्पीड़न का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाना में मामला दर्ज किया गया है। युवती ने आरोप लगाया है कि मोहित साहू ने शादी का झांसा देकर उसे उज्जैन ले जाकर जबरन विवाह के लिए दबाव बनाया, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। इस दौरान उसने युवती के साथ मारपीट की और कैंची व झारा जैसी ठोस वस्तुओं से हमला किया।

पीड़िता के अनुसार, मोहित साहू पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी व युवती को अलग-अलग रखकर दोनों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर रहा था। दोनों के बीच पहले विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी कथित तौर पर युवती के घर में घुस गया और उस पर हमला किया। यह घटना भाटा गांव स्थित सिल्वर वॉक, ब्लॉक 410 क्षेत्र की बताई जा रही है।

एफआईआर में आरोपी पर लगातार हिंसक व्यवहार, डराने-धमकाने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने BNS की धाराओं 296, 115, 351, 118 और 127 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना है। घटना के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग में भी इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है।</strong>

Related Articles

Back to top button