
जगदलपुर . शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलनार एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अलनार के संयुक्त तत्वावधान में 76वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं राष्ट्रीय चेतना से ओतप्रोत वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर राष्ट्रप्रेम, संविधान के प्रति सम्मान तथा सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारों के साथ ग्राम अलनार में राष्ट्रीय एकता एवं जागरूकता का संदेश दिया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ औपचारिक समारोह का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य, संस्कृत कार्यक्रम, नाट्य प्रस्तुति, कविता-पाठ एवं प्रेरणादायी भाषणों के माध्यम से भारत की गौरवशाली संस्कृति, संविधान की महत्ता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया। समारोह में डॉ. बसंत कश्यप (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि नागरिक कर्तव्यों और संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लैखन राम बघेल ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य राष्ट्र के प्रति उत्तरदायी, संस्कारवान एवं चरित्रनिष्ठ नागरिकों का निर्माण करना है। वहीं सेजस प्रभारी श्री संजय मांडवी ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अलनार के गणमान्य नागरिक श्री तुलु राम कश्यप की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संयुक्त आयोजन में दोनों विद्यालयों के शिक्षकगण, कर्मचारीगण, अभिभावकगण तथा बड़ी संख्या में उपस्थित अलनार के ग्रामवासियों ने विभिन्न कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आनंद लिया।समारोह का समापन राष्ट्रनिर्माण के संकल्प, सामाजिक सद्भाव एवं उज्ज्वल भारत के संदेश के साथ किया गया।




